Simran Abhiyan Sewa


ब्लॉकों में चल रहे "रोज़ाना" और "अखंड" सिमरन के लिए जरुरी हिदायते !


  1. जिसने डेरा सच्चा सौदा से नाम-दान नही लिया हुआ या नाम-दान लिया है और वो नाम शब्द भूल गया है, तो वो नारे का जाप कर सकता है और उसकी रिपोर्ट भी आप सिमरन रिपोर्ट में काउंट कर सकते हो जी।
  2. सिमरन करवाने वाले परिवार को अपने घर सिमरन करवाने के लिए घर के मेम्बर्स की सहमती लेनी जरुरी है जी।
  3. सत्संगी परिवार अपने घर में सिमरन 1 दिन (24 घंटे) से 7 दिन तक करवा सकते हो जी।
  4. प्रशाद व खाने का सामान नहीं बांटना है जी।
  5. घर आए सिमरन करने वाले भाई व बहनों के लिए पीने के पानी का प्रबंध रखें ,ताकि सिमरन के दौरान अगर किसी को जरूरत हो वो अपने आप पानी पी सके ,किसी के लिए भी चाय, लंगर इत्यादि की व्यवस्था नहीं करनी है जी।
  6. सिमरन में बैठने के लिए दरी, चादर, कंबल, कुर्सी और पानी की व्यवस्था करना सिमरन करवाने वाले परिवार की जिम्मेवारी है जी ।
  7. सिमरन करने वाले और घर वाले मेंबर्स सिमरन के समय शान्ति बनाकर रखें, आपस में बातचीत, शब्दवाणी, सत्संग या टी.वी. चलाना वर्जित है जी।
  8. सिमरन के समय पाखंड, आडम्बर नहीं करना, भाषण नहीं देना है जी|
  9. सिमरन के समय मोबाइल का प्रयोग नही करना, अपना फ़ोन बंद या साइलेंट रखें जी।
  10. एक जिम्मेवार भाई या बहन जो आपके गाँव/सिटी/एरिया की संगत से जानकार हो वह पहरे पर बैठे ताकि ध्यान रखें कोई अंजान व्यक्ति सिमरन के बहाने घर में ना आ जाए और वह पहरे के साथ सिमरन भी करता/करती रहें जी।
  11. सिमरन करने के लिए बहनें विशेष रात के समय इकट्ठे (3 या 3 से ज्यादा) होकर आएं या परिवार के साथ आएं जी।
  12. अविवाहित बहनें अपने परिवार के साथ ही आएं| समय बहुत बुरा है। अपने लड़के -लड़कियों का ध्यान रखना माता-पिता की जिम्मेवारी है जी।
  13. अखंड सिमरन लगातार चलता रहे, इसको सुनिश्चित करना परिवार की ड्यूटी है जी l
  14. सिमरन की रिपोर्ट: सिमरन के स्थान पर एक कॉपी/डायरी रखनी है जिसमें सिमरन करने वाले का नाम और कितने मिनट/घंटे सिमरन किया है नोट करना है| ब्लॉक भंगीदास या सिमरन जिम्मेवार की ड्यूटी है कि दरबार की ऑफिसियल वेब साइट: www.derasachasauda.org पर सिमरन रिपोर्ट ऑनलाइन डालनी है जी।
  15. ब्लॉक की "अखंड सिमरन रिपोर्ट" और ब्लाक की "रोज़ाना सिमरन रिपोर्ट" दोनों जोड़ कर ही ऑनलाइन डालनी है जी।
  16. पिछले दिन की सिमरन की रिपोर्ट आज शाम को 8.30 से पहले-पहले भरनी जरूरी है जी।
  17. अगर सिमरन रिपोर्ट भरने में कुछ समझ ना आए तो 88984-77000 पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कॉल करके सम्पर्क कर सकते हो जी।
  18. जरूरत पड़ने पर दरबार की तरफ से कभी भी आपके ब्लॉक/गाँव/एरिया का सिमरन रिकॉर्ड मांगा जा सकता है जी, इसलिए अपनी कॉपी/डायरी में मेम्बर का सही नाम और कितनी देर सिमरन किया यह डिटेल नोट रखें।

नोट :

  • अखंड सिमरन 24 घंटे होता है जी l
  • सिमरन रिपोर्ट बिलकुल सही भेजनी है जी (2 - 4 मिनट कम ज्यादा हो तो कोई बात नहीं)।
  • अपने ब्लाक/गाँव/एरिया की संगत से सिमरन रिपोर्ट रोज़ाना लेनी है|
  • किसी भी जिम्मेवार ने अंदाजे से या खुद से रिपोर्ट नहीं डालनी है जी।
  • कही भी ध्यान के साथ किया गया सिमरन ( बैठ कर व लेट कर, (जिनको कमर में परेशानी हो) किया गया सिमरन काउंट कर सकते हो, चाहे आँखें बंद हो या खुली हो।
  • नामचर्चा में किया गया सिमरन काउंट कर सकते हो जी ।
  • अखंड सिमरन जिस ब्लॉक में चल रहा है सिमरन रिपोर्ट काउंटिंग उसी ब्लॉक में शामिल होगी जी।

विदेशों की साध-संगत का अखंड सिमरन के लिए हिदायतें:

  1. सिमरन करवाने वाले परिवार को अपने घर सिमरन करवाने के लिए घर के मेम्बर्स की सहमती लेनी जरुरी है जी।
  2. सत्संगी परिवार अपने घर में सिमरन 1 दिन (24 घंटे) से 7 दिन तक करवा सकते हो जी।
  3. सिमरन के लिए बहनों व भाइयों के लिए बैठने की व्यवस्था अलग-अलग रखनी है जी।
  4. जो साध-संगत सिमरन करवाने वाले परिवार से अगर दूर है तो वो क्या करें : -
    • जो संगत दूर-दराज रहती है और जिस परिवार के यहाँ सिमरन चल रहा है वहाँ नहीं पहुँच सकते हैं, तो वो संगत अपना सिमरन व्हाट्सएप्प ग्रुप बना लें
    • उस व्हाट्सएप्प ग्रुप में किसी एक जिम्मेवार की ड्यूटी लगा दें, ताकि जो घर बैठ कर सिमरन कर रहे है उनसे समय पर फॉलो-अप ले सके |
    • अखंड सिमरन लगातार चलता रहे, इसको सुनिश्चित करना उस जिम्मेवार की ड्यूटी है जी
  5. सिमरन की रिपोर्ट: सिमरन के स्थान पर एक कॉपी/डायरी रखनी है जिसमें सिमरन करने वाले का नाम और कितने मिनट/घंटे सिमरन किया है नोट करना है| ब्लॉक भंगीदास या सिमरन जिम्मेवार की ड्यूटी है कि दरबार की ऑफिसियल वेब साइट: www.derasachasauda.org पर सिमरन रिपोर्ट ऑनलाइन डालनी जरूरी है जी।
  6. बलाक की "अखंड सिमरन रिपोर्ट" और ब्लाक की "रोज़ाना सिमरन रिपोर्ट" दोनों जोड़ कर ही ऑनलाइन डालनी है जी।
  7. पिछले दिन की सिमरन की रिपोर्ट आज शाम को 8.30 (IST) से पहले-पहले भरनी जरूरी है जी।
  8. अगर सिमरन रिपोर्ट भरने में कुछ समझ ना आए तो 88984-77000 पर सुबह 10 (IST) से शाम 6 (IST) बजे तक कॉल करके सम्पर्क कर सकते हो जी।
  9. जरूरत पड़ने पर दरबार की तरफ से कभी भी आपके ब्लाक/गाँव/एरिया का सिमरन रिकॉर्ड मांगा जा सकता है जी, इसलिए अपनी कॉपी/डायरी में मेम्बर का सही नाम और कितनी देर सिमरन किया यह डिटेल नोट रखें जी।